यात्री प्रतीक्षालय का सपना साकार हुआ:-

(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)

ग्राम उमरिया के ग्राम वासियों के लिए बैतूल- हरदा – हरसूद लोकसभा क्षेत्र के यशस्वी माननीय सांसद श्री दुर्गादास जी ऊइके जी (डी.डी. उइके जी) द्वारा एक और बड़ी सौगात आज पुर्ण हुई

 माननीय सांसद जी द्वारा सांसद निधी से ग्राम उमरिया में आमला रोड पर यात्री प्रतीक्षालय आज स्थापित किया गया, वर्षो से यहां यात्री प्रतीक्षालय की मांग ग्रामवासियों के द्वारा की जा रही थी, माननीय सांसद जी से इस विषय के बारे में कुछ समय पहले ही निवेदन किया गया था, एवं आज यह कार्य पूर्ण भी हो गया,

भाजपा कार्यकर्ता और इस क्षेत्र के जनपद सदस्य प्रतिनिधी श्री पवन सिंह कुशवाह, ग्राम सरपंच वामन सिंह, ग्राम सचिव राजकुमार जादौन, पंच कोमल मालवी, कुलदीप साहु, छोटू साहु, एवं साथ ही ग्राम वासियों के साथ-साथ इस मार्ग पर चलने वाली सभी यात्री बस ड्राइवर और कंडक्टर को भी बहुत खुशी हुई है एवं सभी ने मिलकर माननीय सांसद जी का आभार व्यक्त किया

माननीय सांसद जी को राज्य मंत्री बनने पर ग्राम वासियों की ओर से बहुत-बहुत बधाई

धन्यवाद एवं आभार

 

पवन सिंह कुशवाह

मिडिया प्रभारी- भाजपा मोरखा मंडल

जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि क्षेत्र क्र.- 14

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *