पुलिस की जांच रिपोर्ट का ईतंजार झूठी शिकायत पर जांच कि जा रही है

(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)

आमला.जांच रिपोर्ट का ईतंजार जैसी जांच रिपोर्ट कि सत्यापित प्रमाणित प्रति प्राप्त होंगी

आमला मे सिविल अस्पताल के डाक्टर अशोक नरवरे का भ्रस्टाचार का पुलींदा उजागर किया जाऐगां कहावत है होशियार कितना भी हो आखिर सबुत तो पिछे छोड़ देता है अंजाम कि अगर सोच लेता तो भ्रष्टाचार ही नही करता

लेकिन कहावत है लालच बुरी बला होती है डॉक्टर ने होश्यारी से कई गुना गोलमाल किया है

जिसका पुरा जिक्र आगे भी बताएगें गोलमाल तो बड़े पैमाने मे किया है चार साल मे लेकिन एक ही मामला नही है कई सबुत मिल जायेगें जांच तो कराकर ही रहेगें

भ्रष्टाचार करने वाले को उसको तहतक पहुचाया जाऐगां वह कितने भी हतकंडे अपनाने मे सफल नही होंगा एक साली से झुठी शिकायत करवाई गई जो कुछ पत्रकारो कि पुलिस ने जब जांच शुरु कि तो जो लिखित मे शिकायत कि थी उसी आधार पर पुलिस ने जांच शुरु की तो कुछ भी सच्चाई नजर नही आई पुलिस ने माना कि झूठी शिकायत है भ्रष्टाचार करने वाले तो अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए हर हथकंडे अपनाने कि कोशिश करता है पर बच नही पाता है देर से सही जांच तो हर हाल मे कराऐगें ईसके पहले भी भ्रष्टाचार के मामले कई उजागर कर चुके है

बस ईतंजार है पुलिस कि जांच रिपोर्ट का शिकायतकर्ता उपस्थित नही हो रही है बार बार बुलाया जा रहा है हिम्मत करके आई साथ मे वकील को लेकर कथन दिये कही गलती ना हो जाऐ पहेले जौ लिखित शिकायत कि थी अब उसमे भी एक पेच फसाया जा रहा है कोडंर खापा के दो तीन गवाह तैयार किए गए है उनके भी कधन लिए जायेगें झुटी शिकापत करने कि पुरी कोशीश कि जा रही है पर कितनी भी कोशिश कर ले सच तो सच ही होगां खुद पुलिस भी संमझ रही है क्या सही क्या गलत है फिर भी जांच तो पुरी करेगीं तब ही जांच रिपोर्ट दि जायेगीं

 

 

बीएमओ अशोक नरवरे रिश्वत लेते तो है पर खुद भी रिश्वत देते है आएगा अगला अंक में।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *