दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना पर ध्यान दें नगर पालिका अधिकारी पार्षद कुमारी खुशबू विजय अतुलकर

(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)

आमल आज भगत सिंह वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद कुमारी खुशबू विजय अतुलकर ने बताया कि मेरे वार्ड के बस स्टैंड क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा पंडित दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना चलाई जा रही है जो कि गरीब व्यक्तियों एवं जरूरतमंदों को 5 रू में भरपेट खाना खिलाने की है लेकिन इस रसोई में भोजन करने वालों द्वारा बताया गया है कि भोजन में बहुत अधिक धांधली की जा रही है।

अधिक मात्रा दाल में अधिक पानी डालकर डल डल पानी वाली दाल परोसी जा रही है और तो और सब्जी मे भी डल डल पानी वाली सब्जी परोसी जा रही है दीन दलाल अंत्योदय के नाम से खाना पूर्ति की जा रही है और रोटी भी जली भुंजी कच्ची रोटी खिलाई जा रही है 

इस रसोई के आसपास पूरी गंदगी फैली हुई है नालियों में बचा हुआ भोजन फेंका जाता है और खराब शाक सब्जी भाजी का उपयोग करने की भी जानकारी मुझे प्राप्त हुई हैऔर जो लोग भोजन करने आते हैं उनके साथ अच्छा व्यवहार भी नहीं किया जाता है।

पार्षद ने कहा कि इस योजना पे मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ध्यान देना चाहिए और शासन द्वारा चलाई जा रही इस योजना में स्वादिष्ट और स्वच्छ भोजन परोसा जाना चाहिए ताकि जरूरतमंद इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठा सके।

पार्षद खुशबू अतुलकर ने कहा खाने मे सुधार नही किया गया तो नगर पालिका के अधिकारी को अंत्योदय रसोई मे लाकर खाना खिलायेंगे और हम खुद भी खायेंगे और पुछेगें भी सहाब अपने घर मे अयसा ही खाया जाता है क्या।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *