विधायक योगेश पंडाग्रे बारात में भी शामिल हुए
(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
आमला के वरिष्ठ पत्रकार ,समाजसेवी,सर्पमित्र और गौशाला परिवार के सदस्य दिलीप चौकीकर के भांजे चि पंकज उबनारे के विवाह समारोह में वर वधु को आशीर्वाद देने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
चि पंकज उबनारे सौ का हेमलता के शुभ विवाह पर आमला नगर सहित जिले भर से प्रतिष्ठित लोग वर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे।राजनेता,पत्रकार,चिकित्सक, अधिवक्ता गणों के साथ साथ सरकारी अधिकारी कर्मचारी गण,व्यापारी गण सहित अन्य लोग पहुंचे।वही बारात में खुद विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे भी शामिल हुए।वर वधु को आशीर्वाद देने डॉ योगेश पंडाग्रे विधायक आमला,नितिन गाडरे अध्यक्ष नगर पालिका आमला,किशोर माथनकर नपा उपाध्यक्ष आमला,मनोज मालवे पूर्व नपा अध्यक्ष आमला, डॉ बी पी चौरिया पूर्व बी एम ओ,श्री महावीर हनुमान गौशाला परिवार के सदस्य गण,व्यापारी संघ आमला बोडखी के अध्यक्ष गण और तमाम पार्षदगण सरपंच गण शामिल हुए।
कार्यक्रम में