(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
आमला।तहसील अंतर्गत ग्राम परसोडा मे किसानो की चरणोई मद की भूमि पर ग्राम के कुछ लोगो द्वारा लगभग तीन वर्षो से कई एकड़ भूमि पर कब्जा कर खेती की जा रही है जिसके कारण पशुपालक किसान अपने मवेशियों को चराने के लिए परेशान हो रहे है इस मामले की दर्जनों पशुपालक किसानो द्वारा तहसील कार्यालय मे शिकायते भी की गई लेकिन कब्जा करने वाले लोगो पर कोई ठोस कार्यवाही नही की गई महज औपचारिकता निभाते हुए कब्जाधारी लोगो पर नोटिस देकर एक दो पेशी करवाई गई और बाद मे जुर्माने की कारवाई प्रस्तावित कर दी गई जबकि कब्जा करने वाले लोगो से चरनोई की भूमि से कब्जा नही हटवाया गया जिससे अब पशुपालक किसान परेशान हो रहे है ।
पशुपालक किसानो ने की शिकायत
ग्राम पशुपालक किसान सुधाकर तुकाराम आनंदराव धांडोडे नारायण आनोने कमलाकर भोदे क्र्र्गौरीशंकर मालम केवल राम सुभाष चौकीकर नरेद्र सुखदेव बाँढोडे गुलाबराव चौकीकर संदीप चौकिकर बबलू सहीत अन्य लोगो ने लिखित शिकायत मे उल्लेख किया है की ग्राम परसोडा तह आमला जिला बैतूल मे हलका न ५. में स्थित भूमि खसरा नम्बर 71 रकबा 33.546 हे भूमि राजस्व रिकार्ड में चारगाह की भूमि दर्ज है। जो की पशु की चराई के लिये है परन्तु ग्राम परसोडा के कुछ कृषको के द्वारा उक्त भूमि पर कब्जा कर कृषि कार्य किया जा रहा है जिससे पशु चारको को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यदि कृषको के द्वारा ऐसे ही लगातार चारगाह की भूमि पर कब्जा किया जायेगा ता पशुओं को चराने के लिये भूमि नहीं बचेगी जिससे पशु चारको को एक बढ़ी समस्या का सामना करना पडेगा की वह अपने पशुओं को उक्त चारगाह की भूमि के अलावा कहा चरायेगे। ग्राम पंचायत परसोड़ा में भी इसकी शिकायत पशु चारको के द्वारा की गई परन्तु ग्राम पंचायत के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं कि गई न ही इस समस्या का कोई निराकरण किया गया है।इसलिए जल्द ग्राम परसोडा तह आमला जिला बैतूल मप्र में स्थित भूमि खसरा नम्बर 71 रकबा 33.546 है. चारगाह की भूमि पर से कृषको के कब्जे हटाए जावे ।