राजस्व महाअभियान मे राजस्व प्रकरणों का जल्द हो रहा निराकरण

राजस्व महाअभियान 31 अगस्त तक जारी रहेगा

(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)

आमला। नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरूस्ती आदि राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये 18 जुलाई से प्रदेश भर में राजस्व महाअभियान 2.0 संचालित किया जा रहा है। महाअभियान शुरु होने के बाद सैकड़ो राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। इनमें नामांतरण प्रकरण बंटवारा प्रकरण किसान समान निधि आवेदन फौती राजस्वअभिलेख दुरूस्ती जनसुनवाई शिकायते सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। इस अभियान मे नक्शा तरमीम का कार्य भी लगातार जारी है। राजस्व महाअभियान 31 अगस्त तक जारी रहेगा। अभियान के दौरान लंबित राजस्व प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जायेगा अनुविभागीय अधिकारी शैलेन्द्र बडोनिया द्वारा राजस्व महाअभियान की रोजाना की कार्यवाही की समीक्षा की जा रही है ।

पंचायतो मे रोजाना पहुंच रहे पटवारी 

 

एस डी एम शैलेन्द्र बडोनिया द्वारा राजस्व महाभियान मे सभी राजस्व हलका पटवारियों को रोजाना पंचायतो एव ग्रामो मे ग्रामीणों की समस्याए पेंडिंग शिकायते आवेदन व लंबित राजस्व मामलो को सक्रियता से निताकरण करने हेतु निर्देशित किया है जिसके चलते रोजाना ग्राम पंचायतो व ग्रामो मे पटवारी व पंचायत सचिव पहुंचकर समस्याओ को देखकर उनके निराकरण करने राजस्व अधिकारियो से मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे है

 

इन पंचायतो मे हुए निराकरण

 

 राजस्व महाअभियान 2.0 अंतर्गत ग्राम पंचायत दीपामांडई B1 वाचन किया गया 1 फोती नामांतरण के आवेदन प्राप्त हुआ 2 पी एम किसान निधि के आवेदन प्राप्त हुए एक सी एम हेल्पलाइन जाच की गई।ग्राम पंचायत डेहरी मे b1 वचन में प्राप्त राजस्व कार्य फौती -03 बटवारा -01 रिकॉर्ड दुरूस्ती-02रास्ता विवाद -01रजिस्ट्री नामांतरण -02पीएम किसान ईकेवाईसी -08पीएम किसान एनपीसीआई -02नक्शा दुरूस्ती -15पीएम किसान न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर्म -04स्वामित्व योजना अंतर्गत ग्राउंड ट्रूथिंग का कार्य-01ग्राम सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत फॉलो अप-०१ग्राम पंचायत हरनया

में बी 1 वाचन किया गया फौती नामांतरण इकेवायसी कार्य तरमीम कार्य किया गया।ग्राम पंचायत सोमलापुर मे बी 1 वाचन एक फौती आवेदन 1 सीमांकन आवेदन 4 जाति प्रमाण पत्र आवेदन पी एम किसान आवेदन 2 इकेवायसी एन पी सी आई लिस्ट चस्पा की थी।ग्राम पंचायत रम्भाखेड़ी मे बी 1 वाचन

एन पी सी आई लिस्ट चस्पा ग्राम पंचायत खापा खतेड़ा मे बी 1 वाचन 2 फौती आवेदन के पेपर पूर्ण किये गये एक एन पी सी एक केवायसी करवाई गई।

ग्राम पंचायत अंधारिया मे चिंचारा मे बी 1 वाचन पूर्ण 2 फौती आवेदन 1 बटवारा आवेदन प्राप्त इकेवायसी पूर्ण रिकार्ड अपडेट आवेदन 2 नक्शा तहरीम कार्य पूर्ण 1 सीएम हेल्पलाइन की जांच की गई ग्राम पंचायत परसोड़ी मे बी 1 वाचन 3 सम्मान निधि फार्म जनसुनवाई शिकायत की जांच फौती का 1 नामांतरण 1 पेड़ मा के नाम पौधरोपण कार्यक्रम किया गया।दिनांक 22 जुलाई को ग्राम पंचायत जमदेहिकला मे 2 फौती नामांतरण एक बटवारा 2 सम्मान निधि आवेदन

प्राप्त किये गये।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *