बाबा बैजनाथ की शाही सवारी सावन माह के चौथे सोमवार, 12 अगस्त को धुमधाम से निकाली जाएगी

(सतीश कुमार नाईक एडिटर एंड चिप)

  आगर मालवा, 22 जुलाई। आगर-मालवा जिले के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी 12 अगस्त को निकाली जाएगी। सावन माह में होने वाले आयोजनों एवं शाही सवारी को लेकर विधायक श्री मधु गेहलोत, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में मंदिर प्रांगण के कक्ष में आयोजित मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य एवं भक्तगणों के सुझाव एवं सावन माह के अंतिम सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व होने से शाही सवारी चौथे सोमवार 12 अगस्त को निकाली जाने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। शाही सवारी परम्परागत तरीके से बड़ी धुमधाम से निकाली जाएगी, बाबा बैजनाथ इस दिन अपने पूरे लाव-लाश्कर के साथ नगर भ्रमण पर आएंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने सावन माह एवं शाही सवारी के दौरान की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम, तहसीलदार एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में एसडीएम श्रीमती किरण बरवडे, सीएसपी श्री मोतीलाल कुशवाह, तहसीलदार अलोक वर्मा, श्री दिनेश परमार, श्री सुरेश बैरागी, श्री रामेश्वर कारपेंटर, श्री मनीष सोलंकी श्री गिरिराज बंसिया, श्री हनुमान दास गुप्ता, श्री सचिन जैन, श्री राजू गवाली, श्री शिवनारायण लडवान, पुजारी भभूतपुरी, श्री महेंद्र माहेश्वरी सहित जनप्रतिनिधि एवं भक्त गण उपस्थित थे।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *