उत्कृष्ट कार्यों के लिए महिला आईटीआई प्राचार्य डॉ.पंडाग्रे सम्मानित  

(सतीश कुमार नाईक एडिटर एंड चिप बैतूल अबतक)

अंतराष्ट्रीय युवा कौशल दिवस पर भोपाल में आयोजित समारोह में कौशल विकास मंत्री श्री गौतम टेटवाल द्वारा शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैतूल के प्राचार्य श्री रेवाशंकर पंडा पॉपग्रे को उत्कृष्ट कार्यों के चलते उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा श्री रघुराज एमआर संचालक कौशल विकास श्रीमती हर्षिका सिंह एवं सीईओ एमपीएसएसडीईजीबी श्री सोमेश मिश्रा उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि महिला आईटीआई बैतूल मध्यप्रदेश शासन की एकलव्य योजना अंतर्गत संचालित है। श्री पंडाग्रे के प्राचार्य पदभार ग्रहण करने के पश्चात अंतराष्ट्रीय हार्टफुलनेस संस्था से तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में हुए एमओयू से फ्लोरीकल्चर एंड लैंडस्केपिंग ट्रेड के प्रशिक्षणार्थियों को कान्हा वनम हैदराबाद में ऑन जॉब ट्रेनिंग एवं रोजगार के अवसर प्राप्त हुआ। इसके अलावा संस्था के सभी ट्रेडों में शत-प्रतिशत प्रवेश के लिए किए गए प्रयासों में नवाचार एवं प्रशिक्षणार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विविध कार्यक्रम सफलतापूर्वक कियान्चित किए जा रहे है।

 

उन्नति फाउंडेशन बैंगलोर द्वारा संचालित कक्षाएं एवं यूएन उमेन द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु संचालित वी स्टेम कक्षाएं सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। संस्था परिसर में व्यापक पौधरोपण, प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट दिलाने के लिए सफल रोजगार मेले के आयोजन, छात्र-छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य एवं तनाव प्रबंधन हेतु हार्टफुलनेस संस्था द्वारा ध्यान शिविर, वार्षिक रंगारंग एवं खेलकुद आयोजन, चित्रकला प्रतियोगिता, विशेषज्ञों के मार्गदर्शन कार्यक्रम आदि के माध्यम से संस्था को व्यापक ख्याति दिलाने का कार्य किया गया है।

 

इस उपलब्धि पर श्री पंडाग्रे को संस्था आईएमसी के अध्यक्ष श्री पीयूष तिवारी, सदस्य श्री विवेक शुक्ला, श्री दिलीप सूर्यवंशी, मो. इकबाल कुरैशी नोडल प्राचार्य श्री केशव सातपुते एवं समस्त स्टाफ ने बधाई दी है।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *