संभागायुक्त श्री दीपक सिंह के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में नेपानगर में 27 जुलाई को मेगा हैल्थ कैम्प का आयोजन किया जा रहा

(सतीश कुमार नाईक एडिटर एंड चिप बैतूल अबतक)

 मेघा शिविर  का आयेजन किया जा रहा ही जिसमे 15 हजार से अधिक मरीजों के निःशुल्क उपचार के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृहद स्तर पर तैयारियांँ की जा रही है। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर मार्किंग की जा रही है। शिविर में इंदौर से करीबन 150 डॉक्टर्स बुलाये गये है। जिसमें अरविंदो मेडिकल कॉलेज इन्दौर, शंकरा नेत्र अस्पताल इंदौर, इन्दौर कैंसर अस्पताल, बॉम्बे हॉस्पिटल इन्दौर, अपोलो राज श्री इन्दौर, कोकिला बेन धीरू भाई अम्बानी अस्पताल, शैलबी अस्पताल इन्दौर, एलएनसीटी चिकित्सा महाविद्यालय इन्दौर, खण्डवा मेडिकल कॉलेज एवं अन्य हॉस्पिटलों के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी निःशुल्क सेवाएं देंगे।

शिविर में सभी प्रकार की सर्जरी का परामर्श, कर्क रोग का उपचार, ह्रदय रोग, पेट रोग, लीवर, किडनी, मूत्र संबंधी विकार, हड्डी और स्पाइन का ईलाज, मानसिक रोग, दमा एलर्जी, नेत्र विकार, स्त्री रोग, शिशु रोग, जन्मजात विकृति, चर्मरोग एवं सफेद दाग का उपचार, सिकल सेल, एड्स इत्यादि रोगो का निःशुल्क उपचार किया जायेगा।

शिविर में मरीजों की सहायता के लिए वॉलेंटियर्स उपलब्ध रहेंगे, जो मरीजों की जांच में सहयोग देंगे। बी पी, शुगर और सिकल सेल की जाँच के लिए अलग से काउंटर बनाया जायेगा। शिविर स्थल पर ही विकलांगता प्रमाण पत्र तैयार करने हेतु मेडिकल बोर्ड भी उपस्थित रहेगा। आयुष्मान कार्ड सहित आरबीएस कार्यक्रम अंतर्गत सर्जरी और निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराने के प्रकरण भी बनाये जायेंगे।

कलेक्टर ने आवश्यक तैयारियों के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिये है कि, शिविर में मरीजों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाये। सभी व्यवस्थायें दुरस्त रहें। बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, व्हील चेयर, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देशित किया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश सिसोदिया ने बताया कि शिविर नेपानगर ऑडिटोरियम में प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित रहेगा। मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बसों की व्यवस्था की गई है। ग्राम बाकड़ी, हैदरपुर, खकनार व आमुल्लाकला हेतु इत्यादि आसपास के ग्रामों से मरीजों को लाने-ले-जाने के लिए बसे लगायी जायेगी। शिविर में 15 से 20 पंजीयन काउंटर रहेंगे। एक हजार से अधिक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, 150 से अधिक वॉलेंटियर्स सहित अन्य विभागों द्वारा भूमिका निभाई जायेगी। शिविर में शासकीय कर्मचारियों के लिए अलग से एक काउंटर रहेगा। वहीं सिकल सेल एनीमिया की जांच हेतु वृहद स्तर पर काउंटर बनाने के निर्देश दिये गये है।

 

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *