मुना भाई MBBS को फर्जी परीक्षा देते मुलताई पुलिस ने पकड़ा

(सतीश कुमार नाईक एडिटर एंड चिप)

मुलताई। दिनांक 23.07.2024 को 100 डॉयल पर सूचना प्राप्त हुई कि शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मुलताई परीक्षा केन्द्र क्र. 1603 में भोज मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय की प्रथम पाली की परीक्षा समय प्रातः 09 से 12 बजे के दौरान संचालित की जा रही है जिसमें आज दिनांक 23.07. 2024 को बी.ए. तृतीय वर्ष आधार पाठ्यक्रम, तृतीय “पेपर-बेसिक ऑफ कम्प्यूटर एण्ड इनफारमेशन टेक्नॉलोजी” के पेपर में परीक्षार्थी रितिक ठाकुर पिता दिलिप ठाकुर के स्थान पर अन्य व्यक्ति चेतन पिता बबन अमरूते उम्र 22 साल निवासी स्कूल चौक मासोद को जाँच के दौरान वीक्षको द्वारा परीक्षा दना पाया गया । सूचना पर मुलताई पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पकडे गये व्यक्ति को थाना लाकर वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना से अवगत कराया गया । पकडे गये व्यक्ति के विरूध्द प्रकरण क़ायम कर बैधानिक कार्यवाही की जा रही है , ये जानकारी भी प्राप्त हुई है कि पूर्व में भी ये आरोपी इस प्रकार का कार्य कर चुका है ।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *