(सतीश कुमार नाईक बैतूल अबतक हेड)
मुलताई_जिले में मासोद-आठनेर रोड पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां शिरडी के पास एक बोलेरो अचानक अनियंत्रित हो गई और दूर जा फिंकाई। इस हादसे में बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए। जबकि बोलेरो में सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार 24 वर्षीय सांवरी निवासी अतुल शिवराम बुआड़े अपने दोस्त आकाश माथनकर के साथ आठनेर से मासोद बोलेरो से जा रहा था। उनके साथ बैतूल निवासी एक अन्य युवक भी था।
इसी दौरान अचानक शिरडी के पास उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और पलटी खाते हुए दूर जा फिंकाया। हादसे के बाद अतुल और आकाश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बैतूल निवासी युवक घायल बताया जा रहा है। सांवरी और बांड्या बघोली निवासी युवकों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।