(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल आमला मे छात्र परिषद के शपथग्रहण समारोह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्राचार्य श्री मदनमोहन कटियार ने सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
प्राचार्य श्री मदनमोहन कटियार ने सभी विद्यार्थियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र परिवार समाज के साथ ही राष्ट्र के भविष्य होते है। छात्र परिषद का गठन एक सराहनीय कदम है। जिससे छात्रों में दायित्व और नेतृत्वबोध विकसित होता है। छात्र आत्मनिर्भर होकर राष्ट्र निर्माण में अपने दायित्व और कर्तव्यों को बखूबी निभा सकता है। उन्होंने छात्र परिषद के सभी पदाधिकारियों को प्रतिज्ञा दिलाई और अपेक्षा की कि विद्यालय का हर छात्र शैक्षणिक सामाजिक सास्कृतिक खेल कूद स्काउटिंग और एन सी सी मे अग्रिम स्थान बनाकर देश के विकास में अपना योगदान दें । विद्यालय के चारों सदन शिवाजी, टैगोर, अशोक और रमन हाउस के कप्तान और उपकप्तान को अलंकृत किया गया। शिवाजी सदन से हाउस कप्तान शिखर भालेकर और हिमांशी ,टैगोर सदन से मयंक यादव और श्रेया विश्वकर्मा, अशोक सदन से मयूर चौकीकर और इशिका,रमन सदन से पार्थ भाखरे और अदिति गाडवे चुने गए। विद्यालय केप्टन ब्वाज ईशान डोरके उपकप्तान आरुष सोनी, विद्यालय कप्तान गलर्स सृष्टि गायकी और उपकप्तान ताप्ती सूर्यवंशी, को चयनित करके दायित्व दिया गया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कंचन तिवारी और आभार प्रदर्शन श्रीमती तब्बसुम खान ने किया।