दिनांक 21 जुलाई 2024 को दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया शाखा अमला रमाबाई कल्याण समिति ऑफिस में तथागत भगवान बुद्ध परम पूज्य बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पण कर त्रिशरण पंचशील ग्रहण करके प्रवचन मलिक का विषय आषाढ़ी पूर्णिमा एवं वर्षावास का महत्व पर आदरणीय भारत अचार्य विष्णु झारबडे द्वारा लिया गया ।
वर्षावास का उद्घाटन कर वर्ष का महत्व और आषाढ़ी पूर्णिमा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और प्रदेश सचिव आदरणीय शंकर राव शेषकर की उपस्थित रहे।
जिसमें आयुष्मति फूलवती झारबडे द्वारा परित्राण पाठ भी किया गया और सुजाता महिला मंडल की अध्यक्ष आदरणीय नालंदा शेषकर एवं रमाबाई कल्याण समिति की अध्यक्ष आदरणीय मिटा ताई सूर्यवंशी के द्वारा प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण में प्रदूषण मुक्त संचार करने के लिए पेड़ों को लगाया गया ।जिसमें उपस्थित सरोज चौकी कर मालती चंदेल कर आशा झारबडे अंजू शेषकर हेमराती चौकी कर मालती वामन कर कल्याणी निरापुरे इंदिरा चौकी कर शिवपाल खरकर हेमंत झारबडे आदि समस्त पदाधिकारी एवं उपासक उपक्षिकाएं की उपस्थिति में कार्यक्रम लिया गया नमो बुद्धाय जय भीम।