(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
आमला विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतेड़ा में बैतूल जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय पारधी द्वारा “क्या हुआ तेरा वादा” पोस्ट कार्ड अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर उप सरपंच झनक लाल धुर्वे कांग्रेस सेक्टर अध्यक्ष दुर्गेश यादव युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सेख मुरसिद ज्ञान सिंग धुर्वे, घुसा जी कंगाली, दसरथ साहू, किशोर यादव, जियालाल यादव, विशाल बामने, कैलाश यादव, इमरान खान, महादेव यादव, अर्जुन यादव, महेंद्र सिंह, लवकेश, सलमान खान, जयपाल यादव, संतोष यादव, बंसीलाल मनोज यादव, आकाश सलाम, कलीराम उइके, कांपू कंगाली, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विधान सभा में जीत के लिए किए गए वादे शिवराज मामा के क्या वर्तमान मुख्यमंत्री यादव जी कर पायेंगे।