स्कूल बसों के जांच अभियान के तहत आज धुलकोट में अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान ने अर्वाचीन स्कूल एवं द ऑक्सफोर्ड स्कूल बसों की जांच

(सतीश कुमार नाईक बैतूल अबतक हेड बुरहानपुर)

धूलकोट | जिला  बुरहानपुर स्कूल बसों के जांच अभियान के तहत आज धुलकोट में अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान ने अर्वाचीन स्कूल एवं द ऑक्सफोर्ड स्कूल बसों की जांच की। उन्होंने बसों में सुरक्षा हेतु उपाय जैसे-सीसीटीवी कैमरे, मेडिकल किट, फायर स्ट्रूमेंट, फिटनेस एवं बीमा दस्तावेज इत्यादि की जांच की। जिन बसों में जांच के दौरान कमियाँ पायी गई, उन्हें सुधार करने हेतु निर्देश दिये। वहीं निर्धारित सीट अनुसार बच्चों की संख्या की भी जांच की गई।

 

 जानकारी अनुसार परिवहन विभाग द्वारा द ऑक्सफोर्ड स्कूल की बस में मेडिकल किट एवं वैध दस्तावेज नहीं पाये गये। जिस पर 8 हजार रूपये वसूलने की कार्यवाही की गईं। वहीं पूर्व में चैंकिग अभियान के तहत केडी इन्टरनेशनल स्कूल दर्यापुर की बस पर 3 हजार रूपये, सेेंट जेवियर्स इन्टरनेशनल स्कूल की बस पर 5 हजार रूपये एवं आशा निकेतन स्कूल की बस पर 5 हजार रूपये का जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की गई। जांच अभियान के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार व धुलकोट तहसीलदार श्री मण्डलोई उपस्थित रहे। विदित है कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार जिले में स्कूल बसों की सतत् रूप से जांच की जा रही है।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *