शहीद महेश मानकर की माता जी का उनके निवास पर जाकर स्याल श्रीफल से स्वागत किया
(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
शहीद चौक ग्राम अंधारिया मे कारगिल के शहीदो को शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीद महेश मानकर की माता जी का उनके निवास पर जाकर स्याल श्रीफल से स्वागत किया।
शहीद चौक ग्राम अंधारिया मे कारगिल के शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित कर पूर्व सैनिकोएवं शहीद महेश मानकर की माता जी का उनके निवास पर जाकर शाल श्रीफल से सम्मान किया ।
साथ ग्रामवासी ने पूर्व सैनिक श्री shivkant नरवारे डॉ गणेश नरवारे, नंदकिशोर सोलंकी, रोहित हरोड़े, अरविन्द बर्डे, देवेंद्र नरवरे, राजु सावनेर का अंग वस्त्र श्री फल से सम्मान किया इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती हतीया, नरेन्द्र सोनी, घनीराम गढ़ेकर, नरेन्द्र गढ़ेकर, अनिल सोनारे, मनोज बनखेड़े, एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।