(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला )
देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर “एक पेड़ माँ के नाम” देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा नगर मंडल आमला ने वृक्षारोपण किया और पौधो के संरक्षण की जिम्मेदारी लेते हुए ट्री गार्ड भी लगाया गया ।
मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मण चौकीकर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी अजा मोर्चा द्वारा आज मप्र में वृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आमला ब्लॉक में विभिन्न स्थानों अजा मोर्चा द्वारा पौधारोपण किया गया। इसके साथ ही मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा 1000 पौधे आमला ब्लॉक में लगाए जाएंगे । और उनका पालन पोषण किया जाएगा ।
कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात का 112 वां एपिसोड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कार्यकर्ताओं एवं वार्डवासियों के साथ बूथ क्रमांक 123 पर सुना, मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस ओलंपिक में विजयी खिलाड़ियों से संवाद किया और उनका उत्साह वर्धन किया । साथ ही एक पेड़ माँ के नाम अभियान की सफलता पर खुशी जाहिर की ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख, अजा मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मण चौकीकर, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक नागले, राजेंद्र ढोलेकर, राजेश पंडोले, नितिन खातरकर, जयंत गोहे, मनोज कश्यप, विनोद परदेशी ,गीता ढोलेकर, रणधीर अतुलकर,मनोज दीवाने, अरुण उबनारे, शेखर पंडाग्रे, दीपक गाडरे, सहित मोर्चा के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।