त्रीय खेल प्रतियोगिताओं में बनाया कीर्तिमान,रचा इतिहास
53 वी क्षेत्रीय खेल स्पर्धा रीजनल में जीते तमाम मैडल
(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता (रीजनल स्पोर्ट्स) का आयोजन विगत दिनों ग्वालियर,इंदौर,उज्जैन,भोपाल में हुआ था।दिनांक 25 जुलाई 2024 से 27 जुलाई 2024 तक सम्पन्न हुए इस खेल आयोजन में पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल आमला के छात्र छात्राओं ने अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विभिन्न खेलो में तमाम मैडल अपने नाम किए और कीर्तिमान स्थापित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमेन (अध्यक्ष) एवं वायु सेना स्थल आमला के एयर कमोडोर बी वी एन शिवा ने सभी विजेताओं को बधाई दी एवं आगामी नेशनल खेलकूद प्रतियोगिताओं हेतु अपनी शुभकामनाएं दीं है।वही विद्यालय के प्राचार्य मदन मोहन कटियार ने विजेता बच्चो और उनके अभिभावक गणों को बधाई दी है तथा इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों को उनकी मेहनत पर शुभकामनाएं दी है।उल्लेखनीय है कि विद्यालय के प्राचार्य मदन मोहन कटियार ने विद्यालय में खेलकूद के क्षेत्र में अतिरिक्त उपलब्धताएं प्रदान करवाई,आवश्यक खेलकूद सामग्री सहित बेहतरीन किट के साथ अतिरिक्त खेलकूद के प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण दिलवाया।इसके सुखद परिणाम स्वरूप ये शानदार परिणाम प्राप्त हुए।प्राप्त उपलब्धियों में खो खो बालक वर्ग 14 वर्ष में स्वर्ण पदक प्राप्त किया वही खो खो बालक वर्ग 17 वर्ष में रजत पदक,खो खो बालिका वर्ग 14 वर्ष में स्वर्ण पदक,खो खो बालिका वर्ग 17 वर्ष में ब्रॉन्ज पदक,वालीबाल बालक 14 वर्ष में
कांस्य पदक,वालीबाल बालक 17 वर्ष में कांस्य पदक,लान टेनिस बालक 17 वर्ष में कांस्य पदक,लान टेनिस बालिका 17 वर्ष में स्वर्ण पदक प्राप्त किए।वही व्यक्तिगत स्पर्धाओं में 6 किमी क्रास कंट्री दौड़ में बालक वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया वही 1500 मीटर रेस में बालक वर्ग में सिल्वर पदक प्राप्त किया वही रिले रेस बालक वर्ग में 4 बाई 400 मीटर में स्वर्ण पदक प्राप्त किए।
इस प्रकार तमाम उपलब्धियां दर्ज कर छात्र छात्राओं ने पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय आमला का नाम रोशन किया।क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिताओं में अपनी श्रेष्ठ उपस्थिति दर्ज कर इतिहास बनाया।विदित हो, केन्द्रीय विद्यालय संगठन, भोपाल संभाग में 65 केन्द्रीय विद्यालय है।इस संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था उन सभी के मध्य यह उपलब्धि हासिल अर्जित की है।
इस उपलब्धि पर सभी ने बधाइयां प्रेषित की है।