श्रीराम शाख स्वायत्त मर्यादा बैंक ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाया

(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)

बैतूल ,पर्यावरण संरक्षण के प्रति श्री राम स्वायत सहकारिता की प्रतिबद्धता और माँ व बच्चों के रिश्ते की पावनता को दर्शाने के उद्देश्य से श्रीराम साख द्वारा 28 अगस्त से एक सप्ताह का “गो ग्रीन” वृक्षारोपण अभियान शुरू किया। वृक्षारोपण अभियान मोती वार्ड के न्यू भास्कर कॉलोनी में चलाया जा रहा है, जिसमें श्रीराम साख ने पौधारोपण में छायादार पेड़, फलदार पेड़, औषधीय और अन्य किस्मों के पौधे शामिल हैं।

मनीष मिसर द्वारा स्वयं अपनी मां को समर्पित करते हुए एक पौधा लगाने से हुई। इस वर्ष के लिए केंद्र द्वारा निर्धारित विषय ‘एक पेड़ मां के नाम’ के अनुसरण में, सभी व्यक्तियों को कम से कम एक पेड़ लगा कर पर्यावरण संरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सप्ताह के शुरुआत में 51 से अधिक पेड़ टीगार्ड सहित लगाए ,इस माध्यम से कार्बन तत्वों को कम करने के लिए पृथ्वी को हरा-भरा और स्वच्छ रखा जाने के लिए प्रेरित किया गया है।

 

इस पहल का उद्देश्य पृथ्वी को अधिक रहने योग्य बनाने और मानव जाति की भावी पीढ़ियों के लिए पर्यावरणीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के समग्र दृष्टिकोण के तहत जनता के बीच जागरूकता पैदा करना है।,श्रीराम साख के उपाध्यक्ष राजू मानकर ने सभी वार्ड से अपील की अपने घर के आसपास एक पौधा लगाकर उसका लालन-पालन करें इस अवसर पर

 सच्चिदानंद सिंग, राजू मानकर, सुरेश पांसे, दीपक सावरकर, शंकर देशमुख नागेश पवार जे एन नंदनवार,हनुमंत राव चिल्लाटे,संजय अग्रवाल मनीष मिसर,के एस कवड़कर , संजय नागर, काशीनाथ नारेकर, नीलम नंदनवार,उमेश सोनी सोनी अन्य लोग उपस्थित थे,कार्यक्रम का आभार दीपक सावरकर ने जताया,

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *