(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
आमला। ग्राम पंचायत परसोडा में पिछले पंचायत के कार्यकाल से नदी के किनारे स्थित श्मशान में बने टिन शेड की हालत जर्जर हो गई है। सीमेंट कंक्रीट का ओटला भी पूरी तरह से फट चुका है। ऐसे में बारिश के समय अंतिम संस्कार करने में लोगों को परेशानी हो रही है ग्रामीणों को बारिश की वजह से टिन शेड में ही अंतिम संस्कार करना पड़ता है।बीते कुछ सालो से यह समस्या बनी हुई है। इसे लेकर ग्राम के ग्रामीणों ने पंचायत में कई बार शिकायत की, लेकिन जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं है। पंचायत की लापरवाही के कारण अंतिम संस्कार करने में काफी परेशानी आ रही है। ग्राम के युवा राजू कमलेश सोनू ने बताया की पिछले 2 से 3 सालो से मोक्षधाम के टिन शेड की हालत खराब है बारिश के दिनों मे शव दाह करने मे काफी परेशानी होती है।
ग्रामीणों ने लगाए आरोप
परसोडा के ग्रामीणों ने वर्तमान सरपंच विठ्ठल बारस्कर पर आरोप लगाते हुए बताया मोक्षधाम मे शव दाह गृह व अन्य व्यवस्थाओ के लिए तत्कालीन् उययंत्री राजेंद्र पटेल द्वारा मनरेगा योजना स्टीमेट बनाने का कहा था लेकिन सरपंच विठ्ठल बारस्कर ने विधायक सांसद निधि से राशि मिलने के बाद कार्य करने की बात कह दी जिससे शमशान मे कोई कार्य नही हो पाए अब हालात बद से बदतर हो गई।
ग्रामीणों ने चंदा कर बनाया बैठक शेड
शासन द्वारा ग्रामीणों के लिए पंचायती राज व्यवस्था मे बिजली पानी सड़क रोजगार स्वास्थ उपचार के लिए राशि दी जा रही है लेकिन पंचायत के निष्क्रिय जनप्रतिनिधियों के कारण अधिकत्तर ग्राम पंचायतो मे ग्रामीणों के लिए बनाई योजनाओं को प्लीता लग रहा है ऐसे ही हाल पंचायत परसोडा के भी है मोक्षधाम मे लोगो के लिए कोई बैठक व्यवस्था नही है पंचायत एवं जनप्रतिनिधियों से बार बार मांग करने पर जब मांग पर कोई तववजो नही दी गई तब ग्राम के जागरूक लोगो द्वारा श्मशान घाट मे स्वयं चंदा कर जनसहयोग से बैठक के लिए टिन शेड बनाया गया।
मोक्षधाम तक नही पक्का मार्ग
ग्राम मे मोक्षधाम जाने के लिए कच्चे रास्ते की पगडंडी से जाना पड़ता है। रास्ते की भी हालात बहुत ज्यादा खराब हो रही है। लोगों को गंदगी व कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। कुछ दूर ग्राम तक तक सीमेंट कंक्रीट का पक्का रोड बना हुआ है, लेकिन श्मशान घाट तक पक्का रोड नहीं बना है। ग्रामीणों ने श्मशान घाट में बने टिन शेड व पहुंच मार्ग दुरुस्त करने की मांग की है।