तामिया के ग्राम बांगई मुंगरिया में अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर 01 वाहन जेसीबी मशीन व 01 ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त
===================================================
(सतीश कुमार नाईक एडिटर एंड चिप बैतूल अबतक)
छिंदवाड़ा। कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन और खनि अधिकारी श्री रविन्द्र परमार के मार्गदर्शन में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम के लिये खनिज व राजस्व विभाग के दल द्वारा आज विकासखंड तामिया के विभिन्न क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान तामिया के ग्राम बांगई मुंगरिया में अवैध उत्खनन करते हुए पाये जाने पर 01 वाहन जेसीबी मशीन व 01 ट्रेक्टर ट्रॉली को जप्त कर थाना तामिया की अभिरक्षा में रखा जाकर प्रकरण पंजीबद्व किया गया। इस कार्यवाही में खनि अधिकारी सुश्री स्नेहलता ठवरे, सहायक खनि अधिकारी, सिपाही श्री बाबूलाल इवनाती, शेषराव इंगले, विक्की शैंडे एवं श्री पवन खापरे शामिल थे।