(सतीश कुमार नाईक एडिटर एंड चिप बैतूल अबतक)
बैतूल। पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमान निश्चल एन झारिया के निर्देशन में एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति कमला जोशी,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बैतूल महोदय सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में थाना बैतूल बाजार जिला बैतूल पुलिस के द्वारा आज दिनांक 30/07/24 को जुआ खेलने वाले 06 व्यक्तियो को 04 वाहन सहित पकडकर कार्यवाही की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30/07/24 को थाना बैतूल बाजार पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली की ग्राम आरूल में कुछ लोग हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है मुखबिर की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर दबिश दी गई है मौके पर से 06 व्यक्तियो को 04 वाहन सहित पकडकर फड से 6000/- बरामद किये गये एवं उक्त आरोपीगणो के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है ।
उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका – थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज पाल, सउनि संजय कलम,प्रआऱ. 110 निर्मल प्रआऱ.28 अरुण डेहरिया, आर. 431 अरुण,आर.495 सुभाष,आर.464 विशाल,चालक प्रआर. 298 राजेश की सराहनीय भूमिका रही है ।