सड़कों पर अनावश्यक खड़े बड़े वाहनों पर की जायेगी सख्ती से कार्यवाही
रोड को न बनने दें पार्किंग- कलेक्टर श्री सिंह
बार-बार दुर्घटना प्रभावित स्थलों की पहचान कर कारणों का करें सूक्ष्म विश्लेषण- कलेक्टर श्री सिंह
===================================================
(सतीश कुमार नाईक एडिटर इन चीफ बैतूल अबतक)
छिंदवाड़ा। कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री की उपस्थिति में आज सड़क सुरक्षा के संबंध में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर गहन चिंतन किया गया और उन्हें रोकने के पुख्ता कदम उठाने के संबंध में चर्चा एवं विश्लेषण उपरांत जिला सड़क सुरक्षा योजना 2024 का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक में पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा के साथ ही नवीन एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की गई और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में डीएसपी ट्रैफिक श्री आर.पी.चौबे, नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के आयुक्त श्री सी.पी.राय, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एवं सदस्य सचिव सड़क सुरक्षा समिति श्री आशिफ मंडल सहित एन.एच.ए.आई. और सड़कों से जुड़े विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में पिछले वर्ष और जारी वर्ष में हुई सड़क दुर्घटनाओं, घायलों, मृतकों की संख्या और दुर्घटनाओं के समय का गहन तुलनात्मक विश्लेषण किया गया। विश्लेषण में सामने आया कि जनवरी 2024 से जुलाई 2024 तक मेजर सड़क दुर्घटनाएं शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे के बीच घटित होना दर्ज की गई हैं। जिनमें सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं दुपहिया वाहनों से दर्ज की गई हैं। सबसे ज्यादा मृत्यु एन.एच. में हुई दुर्घटनाओं में रिपोर्ट हुईं हैं, जिनका प्रथम दृष्टया कारण ओवर स्पीड और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करना है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में पिछले दिनों में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएं और उनमें हो रही मृत्यु चिंता का विषय है। इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुख्ता कदम उठाएं। डीएसपी ट्रैफिक और अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ऐसी सभी लोकेशन आइडेंटिफाई करें जहां सड़क दुर्घटनाओं में घायलों और मृतकों की संख्या सबसे ज्यादा रही है। सूक्ष्म विश्लेषण कर उनके कारण व निदान खोजें और उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। रात्रि में हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावित स्थलों के आस-पास शाम 6 से रात्रि 10 बजे के बीच वाहनों की सघन चेकिंग की जाए। ब्रेथ एनालाइजर और स्पीडोमीटर से भी जांच की जाए। एन.एच.ए.आई और पी.डबल्यू.डी के अधिकारी ओवर स्पीड के कारण हो रही दुर्घटना संभावित स्थलों के पूर्व की सड़कों और घुमावदार सड़कों पर डबल या ज्यादा संख्या में रंबल स्ट्रिप्स लगवाएं। इसी तरह मुख्य मार्ग से जुड़ने वाली छोटी सड़कों में भी स्पीड ब्रेकर लगवाएं।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि शहर की सड़कों में कहीं भी बड़े वाहन और ऑटो खड़े करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही करें। बार-बार उल्लंघन करने वालों पर परिवहन विभाग चालानी कार्यवाही करने के साथ ही लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही करे और डीएसपी ट्रैफिक एफ.आई.आर. दर्ज कराएं। रोड को पार्किंग न बनने दें। पुलिस अधीक्षक श्री खत्री ने निर्देश दिए कि ऐसे चिन्हांकित स्थलों पर परिवहन विभाग, प्रशासन और यातायात पुलिस की टीम प्रतिदिन बारी-बारी से औचक निरीक्षण कर सख्ती से पालन सुनिश्चित कराएं। बैठक में बताया गया कि मानसरोवर बस स्टैंड के सामने ऑटो स्टैंड के लिए स्थान का चिन्हांकन कर लिया गया है, बारिश के बाद मार्किंग भी करा दी जायेगी। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि मुख्य मार्गों पर मिलने वाले सभी छोटे मार्गों के जंक्शन पॉइंट पर और टी.व्ही. सेनिटोरियम फ्लाई ओवर के दोनों ओर बारिश रुकने के बाद शीघ्रता से स्पीड ब्रेकर लगवाए जाएं, जिससे वाहन चालकों की रफ्तार कम की जाकर आशंकित दुर्घटनाओं को टाला जा सके। उन्होंने नगर पालिक निगम को निर्देश दिए कि ई.एल.सी.तिराहे के बाद सर्किट हाउस तिराहे और पाटनी पेट्रोल पंप चौराहे पर भी यातायात सिग्नल की स्थापना कराएं। रेलवे स्टेशन के सामने फ्लाय ओवर के बाजू में शनिचरा से आने वाले मार्ग पर आयरन पोल लगवाएं और रेलवे स्टेशन के सामने फ्लाय ओवर के रोड मीडियन को फ्लाय ओवर की ओर लगभग 15 फीट विस्तारित करने की कार्ययोजना बनाएं। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार शासकीय पी.जी.कॉलेज के विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत कॉलेज की शासकीय भूमि में बने कॉलेज के प्रवेश द्वार के सामने से होकर गुजरने वाले मार्ग को दूसरी ओर से बंद कराने के निर्देश दिए हैं।
पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा करते हुए समिति के सुझाव पर कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि फव्वारा चौक पर यातायात नियंत्रण के लिए पुस्तक गली, गायत्री मार्केट मार्ग एवं अनगढ़ हनुमान मंदिर बीज भंडार मार्ग में चार पहिया वाहनों का प्रवेश रोकने और इस मार्ग को पैदल यात्रियों के लिए सुलभ बनाने के लिए पहले प्रायोगिक तौर पर लोहे के पाइप लगाकर देखें। उसके बाद आवश्यक संशोधन एवं सुझाव के बाद ही स्थाई बैरिकेडिंग लगाई जाए। उन्होंने पिछले एजेंडा बिंदुओं के शेष रह गए सभी कार्य भी शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए । पुलिस बीए अधीक्षक श्री खत्री ने हेलमेट जागरूकता अभियान और बिना हेलमेट वालों पर चालानी कार्यवाही का अभियान पूर्व की भांति पुनः सख्ती से चलाने के निर्देश दिए ।