(सतीश कुमार नाईक एडिटर इन चीफ)
छिन्दवाड़ा/पांढुर्णा जिले के विकासखण्डों की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्ड संस्थान जिला छिंदवाड़ा द्वारा टाटा मोटर्स अहमदाबाद, टाटा विस्टर्न बैंगलोर, ग्लोबल ऑटोटेक ग्रेटर नोयडा, फिलपकार्ट सीआईटी जयपुर राजस्थान ई-कॉम-एक्सप्रेस भानकरोटा, महापुरा जयपुर द्वारा रोजगार शिविर का आयोजन 29 जुलाई से 09 अगस्त 2024 तक प्रात: 11 से दोपहर 03 बजे तक किया जा रहा है। इसी कड़ी में छिंदवाड़ा जिले की जनपद पंचायत छिंदवाड़ा में 02 अगस्त 2024 को रोजगार शिविर का आयोजन किया गया है ।
म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक छिंदवाड़ा सुश्री रेखा अहिरवार द्वारा सभी विकासखण्डों के विकासखण्ड प्रबंधकों को निर्देश दिये गये हैं कि अपने विकासखण्ड के सभी ग्राम पंचायतों में रोजगार शिविरों की तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना सुनिश्चित करें जिससे बेरोजगार युवक-युवतियां रोजगार शिविर में शामिल हो सकें ।