(सतीश कुमार नाईक एडिटर इन चीफ बैतूल अबतक)
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि जबलपुर संभाग के संभागीय कमिश्नर द्वारा जिले में सेवानिवृत्त, मृत, स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति आदि के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण किये जाने के निर्देश दिये है। लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिये जिला पेंशन कार्यालय में 01 से 10 अगस्त 2024 तक विशेष पेंशन शिविर का आयोजन किया गया है। सभी विभाग प्रमुख एवं कार्यालय प्रमुख अपने विभाग एवं कार्यालय में लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण इस शिविर में अनिवार्य रूप से करायें । उन्होंने बताया कि शिविर के बाद भी यदि संबंधित विभाग/कार्यालय में किसी भी प्रकार के पेंशन प्रकरण लंबित पाये जाते हैं, तो संबंधित विभाग/कार्यालय प्रमुख के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यावाही प्रस्तावित की जायेगी ।