संभागायुक्त श्री तिवारी ने तहसील कार्यालय टिमरनी का औचक निरीक्षण किया

राजस्व महा अभियान की प्रगति की जानकारी ली

( सतीश कुमार नाईक एडिटर इन चीफ बैतूल अबतक)

नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर श्री के जी तिवारी ने गुरुवार शाम को अचानक टिमरनी पहुंचकर एसडीएम और तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर उसे आरसीएमएस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए । उन्होंने उपस्थित राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व न्यायालयों में फैसला होने के बाद उस पर अमल कर राजस्व अभिलेखों में दर्ज भी जाए। इस दौरान उपायुक्त राजस्व श्री गणेश जायसवाल, एसडीएम टिमरनी श्री महेश बडोले तथा तहसीलदार टिमरनी श्री प्रमेश जैन सहित अन्य राजस्व अधिकारी भी मौजूद थे।

 कमिश्नर श्री तिवारी ने इस दौरान निर्देश दिए कि प्राकृतिक आपदा होने की स्थिति में प्रभावित परिवारों को तत्काल राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत पात्रता अनुसार राहत देने की व्यवस्था की जाए । उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालयों में सभी प्रकरणों को विधिवत दर्ज किया जाए।

 

 

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *