(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
आमला। सेंट थॉमस मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्र संघ का चुनावछात्र-छात्राओं के बीच संपन्न हुआ जिसमें दक्ष मोरले एवं उन्नति जैन के .बीच अध्यक्ष के लिए चुनाव हुआ जिसमें दक्ष मोरले विजय हुये ।
वही हेड बाय मे निलेश गव्हाण्डे और हेड गर्ल . मे भाविनी सोनी विजयी हुई। वही चारों हाऊस कैप्टनों का भी चयन किया गया । स्कूल प्राचार्य जीनू थॉमस ने सभी को अपने पदो की शपथ दिलाई । . शपथ समारोह मे मैनेजर प्रकाश थॉमस ने अपने विचार रखकर छात्रों का उत्साह वर्धन कर कर्त्तव्य पद पर अग्रसर होने का मार्ग प्रशस्त किया । . – कार्यक्रम की भूमिका शिक्षिका वीणा उकण्डे ने रखी वही संचालन डिंकी राठौर ने किया ।
इस अवसर पर राहुल अम्बेडकर . सीजू अजी सर निर्मला राठौर अर्चना तिवारी ललिता चन्देलकर किरण देशमुख उषा खातरक निर्मला राठौर सीजू जान सहित पूरा स्कूल परिवार उपस्थित था।