सेंट थॉमस स्कूल में छात्र संघ का हुआ चुनाव . आमला के सेंट थाॅमस स्कूल मे दक्ष नोरले अध्यक्ष निर्वाचित निर्वाचित पदाधिकारियों को प्राचार्य ने दिलाई शपथ

(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)

आमला। सेंट थॉमस मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्र संघ का चुनावछात्र-छात्राओं के बीच संपन्न हुआ जिसमें दक्ष मोरले एवं उन्नति जैन के .बीच अध्यक्ष के लिए चुनाव हुआ जिसमें दक्ष मोरले विजय हुये ।

वही हेड बाय मे निलेश गव्हाण्डे और हेड गर्ल . मे भाविनी सोनी विजयी हुई। वही चारों हाऊस कैप्टनों का भी चयन किया गया । स्कूल प्राचार्य जीनू थॉमस ने सभी को अपने पदो की शपथ दिलाई । . शपथ समारोह मे मैनेजर प्रकाश थॉमस ने अपने विचार रखकर छात्रों का उत्साह वर्धन कर कर्त्तव्य पद पर अग्रसर होने का मार्ग प्रशस्त किया । . – कार्यक्रम की भूमिका शिक्षिका वीणा उकण्डे ने रखी वही संचालन डिंकी राठौर ने किया ।

इस अवसर पर राहुल अम्बेडकर . सीजू अजी सर निर्मला राठौर अर्चना तिवारी ललिता चन्देलकर किरण देशमुख उषा खातरक निर्मला राठौर सीजू जान सहित पूरा स्कूल परिवार उपस्थित था।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *