सरकारी घर में प्रेमी के साथ पकड़ी गई महिला इंस्पेक्टर:आगरा में प्रेमिका से मिलने आया था मुजफ्फरनगर का इंस्पेक्टर; घरवालों ने जमकर पीटा-कपड़े फाड़े
(सतीश कुमार नाईक एडिटर इन चीफ बैतूल अबतक)
(नोट: यहा वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक से लिया गयाहै।)
आगरा। आगरा में तैनात महिला इंस्पेक्टर और प्रेमी के साथ जमकर मारपीट घर के अंदर महिला इंस्पेक्टर को रंगे हाथ प्रेमी इंस्पेक्टर के साथ पकड़ा प्रेमी के परिजनों ने किया हंगामा आगरा महिला इंस्पेक्टर के क्वार्टर पर दोनो को पकड़ एक साथ पकड़ कर की पिटाई दोनो के साथ जमकर की गई। बताया गया गई आगरा की एक थाना प्रभारी महिला इंस्पेक्टर को रकाबगंज क्षेत्र के पुलिस आवास पर पकड़ा गया है। प्रेमी इंस्पेक्टर मुजफ्फर नगर में तैनात बनाता जा रहा है। उसका अपनी पत्नी से तलाक का केस चल रहा है। पुलिस आवास पर काफी देर तक मारपीट और हंगामा चलता रहा। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रकाबगंज प्रभारी हुई सस्पेंड
अपने आवास पर इंस्पेक्टर रकाबगंज शैली राणा अपने प्रेमी इंस्पेक्टर के साथ पकड़ी गईं जिसके बाद पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड़ ने कार्यवाही करते हुए शैली राणा को सस्पेंड कर दिया गया है।