केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री उइके श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए

(सतीश कुमार नाईक एडिटर इन चीफ बैतूल अबतक)

केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद श्री दुर्गादास उईके शनिवार को बैतूल पहुंचे। श्री उईके बैतूल प्रवास के दौरान चिचोली ब्लाक के ग्राम रतनपुर में वरिष्ठ भाजपा नेता, बैतूल जिला सांसद प्रतिनिधि स्वर्गीय श्री विजय शुक्ला के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री श्री उईक ने स्व.शुक्ला के छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संतृप्त परिवारजनों को ढांढस बंधाया।

इस अवसर पर आमला डॉ.योगेश पंडाग्रे, वरिष्ठ पर्यावरण विद श्री मोहन नागर, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री जितेन्द्र वर्मा,श्री मधु पाटनकर, पूर्व विधायक श्री शिवप्रसाद राठौर उपस्थित थे।

 

4 अगस्त 2024

केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री उईके प्रात: 8.30 बजे आमला स्थित हसलपुर पहुंचेगे। गायत्री परिवार के साथ वृक्ष गंगा अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित होगे। इसके पश्चात गेहूं बारसा, मुलताई के लिए दोपहर 11 बजे रवाना होगे। गेहूं बारसा में सर्व मंगल कावड़ यात्रा के स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित होकर दोपहर 1 बजे सर्किट हाऊस बैतूल पहुंचेगे। शाम 7 बजे जेएच कॉलेज स्थित ऑडिटोरियम में सम्मान एवं शपथ समारोह में उपस्थित होगे। कार्यक्रम पश्चात रात्रि विश्राम निवास स्थान पर रहेगा।

 

5 अगस्त 2024

केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री उईके प्रात: 5 बजे बैतूल से नागपुर होते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगे। प्रात: 11 बजे दिल्ली स्थित निवास पर पहुंचेगे।

 

Jansampark Madhya Pradesh

CM Madhya Pradesh

#jansamparkmadhyapradesh

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *