(सतीश कुमार नाईक एडिटर इन चीफ बैतूल अबतक)
जिले के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग ने आज वर्ल्ड ब्रेस्ट फीडिंग सप्ताह के अंतर्गत एम.बी.बी.एस. के छात्रों ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से ब्रेस्ट फीडिंग के फायदे और बच्चों के विकास में इसके महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस अवसर पर विभाग प्रमुख डॉ.प्रवीण येरपुड़े, डॉ.रूपेश साहू, डॉ.विकास व्दिवेदी, डॉ.रितेश उपाध्याय, डॉ.दिलीप दण्डोतिया, 2021 बैच की सुश्री कौशिकी शर्मा और श्री महावीर मेहता एवं 2021 बैच के अन्य विद्यार्थियों ने पीपीटी प्रस्तुत किये ।