(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
आमला। ब्लाक की नांदपुर ग्राम पंचायत मे लगभग 5 लाख की लागत से 200 मीटर मुरमीकरण मार्ग और दो पुलिया जनपद द्वारा वर्ष 2021 मे स्वीकृति दी गई थी यह मार्ग तीन वर्षो से अधूरा है इसी तरह ग्राम देवठान
से झिरीखापा सुदूर मार्ग जिसकी स्वीकृत लागत भी 15 लाख से अधिक है इस मार्ग का कार्य भी अधर मे है जबकि झिरीखापा देवठनमार्ग मे सामग्रियों की राशि बिल लगाकर निकाली भी जा चुकी है ।
गौरतलब है की नांदपुर मार्ग से अंधारिया मार्ग की ओर 200 मीटर अर्थवर्क मुरमीकरण मार्ग और मार्ग मे दो ढोल पुलिया बननी थी लेकिन कार्य स्वीकृति के तीन वर्ष मे भी उक्त मार्ग का कार्य अधर मे है जिससे ग्रामीणों को आवाजाही मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नांदपुर के युवा गोलू सचिन कमलेश ने बताया मुरमीकरण मार्ग का कार्य स्तिमेट के अनुरूप नही किया गया है कार्य मे धांधली बरती गई है और तीन साल होने पर भी मार्ग नही बन पाया है।
पूर्व उपसरपंच करवा रहा मार्ग का कार्य
उल्लेखनीय होगा की भले ही ग्राम पंचायत नांदपुर मे नए सरपंच को निर्वाचित होने को दो साल होने को है लेकिन ग्राम पंचायत मे पूर्व उप सरपंच सुभाष पुंडे की दखल अंदाजी क़ायम है अंधारिया नांदपुर मार्ग और झिरीखापा देवठान सुदूर मार्ग सहित कुछ अन्य लाखो के निर्माण कार्य पूर्व उप सरपंच द्वारा ही किये जा रहे है जिसके चलते कार्य अधर मे लटके हुए है ग्राम पंचायत नांदपुर मे सुदूर मार्ग की स्थिति बेहद खराब की।
मार्ग मे डाल दी मुरुम रोलर नही रहा
ग्रामीणों ने बताया इस मुरमीकरण मार्ग मे 20 से 30 ट्राली मुरुम पूर्व उपसरपंच ने डाला है जबकि अर्थवर्क कार्य नियमानुसार किया ही नही गया है अगर साइड पर जाकर देखे तो ग्राम का पुराना मार्ग जिस हालत मे था वही अवस्था है अगर पर्याप्त मुरुम जी एस बी डाला जाता तो मार्ग की थीकनेस भी होती लेकिन मार्ग के कार्य मे धांधली बरती गई है जबकि कार्य मे रोलर भी आज तक नही चलाया गया और बिल लगाकर राशि का बंटाधार किया गया है ।
वही जी एस बी की बजाए दो ट्राली स्टोन क्रेसर का डस्त जीरा लाकर मार्ग मे चीथरा दिया गया है जिसके बाद फिर उप सरपंच पुंडे द्वारा फाइनल मूल्यांकन और बिल लगाकर काम खत्म कर दिया जाएगा ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीओ से उक्त मार्ग की जांच की मांग की है