(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
आमला। जनहानि की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए खतरनाक और जर्जर भवनों, दीवार, बाउंड्रीवाल आदि संरचनाओ को गिराने / हटाने संबंध में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी शैलेन्द्र बडोनिया ने सीइओ जनपद कार्यालय तथा नपा सीएमओ को निर्देश देकर पत्र जारी किया है पत्र मे उल्लेख है की
जनहानि की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए खतरनाक और जर्जर भवनों, दीवार, बाउंड्रीवाल आदि संरचनाओं को नियमानुसारं गिराने / हटाने के संबंध में पूर्व में भी निर्देश जारी किए गए है। विगत दिनों भारी बारिश के कारण जीर्णशीर्ण दीवार गिरने की वजह से दुर्घटनाएँ कारित हुई है। सागर में इस तरह की घटना में 09 बच्चों की दुभाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई है।
कृपया जर्जर, जीर्णशीर्ण और खतरनाक जर्जर भवनों, दीवार, बाउंड्रीवाल आदि संरचनाओं आदि का सर्वेक्षण करवाकर उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता पर नियमानुसार हटवाकर / गिरवाकर जनहानि की आशंका शून्य करना सुनिश्चित करें।
कृपया व्यापक प्रचार प्रसार करें कि आम जनता जर्जर, जीर्णशीर्ण और खतरनाक जर्जर भवनों, दीवार, बाउंड्रीवाल आदि संरचनाओं की जानकारी फोटो और लोकेशन विवरण के साथ “एस.डी.एम. आमला” के व्हाट्सएप नंबर पर भी भेज सकते हैं।इसलिए
आम जनता से प्राप्त होने वाली जानकारी / शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।