टीसी नहीं देने पर लाइफ कैरियर स्कूल कि एसडीएम,बीआरसी से हुई शिकायत

निजी विद्यालय की मनमानी का नहीं रुक रहा शिलशिला

(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)

आमला-नगर के प्राइवेट स्कूल की मनमानी जोरो पर है।

जिससे अभिभावक खासे परेशान हो रहे हैं। नगर के निजी विद्यालय लाइफ कैरियर स्कूल का एक मामला सामने आया है,जहाँ अभिभावक को अपने बच्चों के स्थानान्तरण प्रमाण पत्र नहीं देने से शिकवा शिकायत करनी पड़ रही हैं। लाइफ कैरियर स्कूल के कक्षा 5 वी में पड़ने वाली छात्रा सृष्टि बिसेन जो कि अपने मामा के घर रहकर आमला के स्कूल में अध्ययन कर रही थी। छात्रा के मामा सागर सिंह चौहान ने बताया कि 5 वी कक्षा के बाद छात्रा का एडमिशन खंडवा के एक निजी विधालय में कराया है जो अपने माता पिता के साथ अब खंडवा में रहकर अध्ययन करेगी।जिसमे कारण छात्रा को छटवी में एडमिशन के लिए टीसी की आवश्यकता पड़ रही हैं। मामा सागर ने कहा कि जब वे लाइफ कैरियर स्कूल गए और उन्होंने अपनी भांजी की टीसी मांगी तो प्राचार्य कहने लगे कि टीसी हम नहीं देंगे अगर टीसी चाहिए तो छटवी कक्षा की भी पूरी फीस भरनी होगी इस बात पर मामा ने स्कूल प्रबंधन को फीस देने से मना कर दिया कि छात्रा कक्षा छटवी आपके स्कूल में पड़ी नहीं तो हम ये फीस क्यो दे। बार -बार निवेदन करने पर भी टीसी नहीं देने पर उन्होंने इसकी शिकायत एसडीएम और बीआरसी को कर स्कूल पर कार्यवाई कर टीसी दिलाने की बात कही है।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *