जिला खनिज प्रतिष्ठान के न्यास मंडल समिति की बैठक संपन्न

(सतीश कुमार नाईक एडिटर इन चीफ)

जिला खनिज प्रतिष्ठान के न्यास मंडल की जिला स्तरीय समिति की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री आदित्य सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में तय किया गया कि जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से स्वसहायता समूह की 44 हजार से अधिक महिला सदस्यों को 2 माह के लिए निशुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग के छात्रावासों में निवासरत छात्राओं को भी निशुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराई जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कहा कि समाज सेवी संगठनों और दानदाताओं के माध्यम से भी इस कार्य के लिए मदद ली जाएगी। बैठक में विधायक डॉ. आर.के. दोगने, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह, वन मंडल अधिकारी श्री अनिल चोपड़ा, जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया, सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

 जिला पंचायत के सीईओ श्री सिसोनिया ने बताया कि आगामी 15 और 16 अगस्त को आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभाओ में किशोरी बालिकाओं और महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन के महत्व के बारे में बताया जाएगा।

 

 

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *