मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन डॉ.मोहन यादव के आगमन की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने की समीक्षा

कार्यक्रम की गरिमा और भव्यता का रखें ध्यान: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

(सतीश कुमार नाईक एडिटर इन चीफ बैतूल )

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के 12 अगस्त 2024 सोमवार को भैंसदेही आगमन की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा की। रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में वर्चुअली एवं समक्ष में उपस्थित अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ.यादव के हेलीपैड स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, कारपेट, पर्याप्त बेरिकेडिंग, अतिथि कक्ष एवं चिकित्सा दल के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के क्रम में समीक्षा की और अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त किया। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने एसडीएम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी और जनपद सीईओ भैंसदेही, महिला बाल विकास, माइनिंग, स्वास्थ्य विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं खाद्य विभाग सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारियों से कार्यक्रम की भव्यता और गरिमा के अनुरूप व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को मौसम को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित हितग्राहियों के भोजन, पानी, बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था एवं सभी आपातकालीन सुविधाएं उपलब्ध करने के निर्देश दिए।

दोपहर 2 बजे भैंसदेही पहुंचेंगे सीएम

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 12 अगस्त को हेलीकॉप्टर से भैंसदेही के लिए रवाना होगे। दोपहर 2 बजे बैतूल जिले के भैंसदेही के पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर पर बने हेलीपैड पर उतरकर मुख्य कार्यक्रम स्थल अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (सीटी ग्राउंड) पहुंचेगे। मुख्यमंत्री के आगमन व रोड शो का स्थानीय जनजातीय सांस्कृति नृत्य समूह द्वारा अभिवादन किया जाएगा।

लाड़ली बहनें मुख्यमंत्री को बांधेंगी 51 फीट की राखी

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जिले की लाड़ली बहनों के लिए आयोजित रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में शामिल होगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को लाड़ली बहना 51 फीट की राखी बांधेगी। जिले की 2 लाख 77 हजार लाड़ली बहनाओं को 35 करोड़ की नियमित एवं 6 करोड़ की स्पेशल रक्षाबंधन उपहार राशि का वितरण मुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा अंतरित की गई है, जिले की लाड़ली बहनों द्वारा आभार व्यक्त किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा हितलाभ वितरण किया जाएगा।
जिले में 60 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का होगा

लोकार्पण और भूमिपूजन

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि भैंसदेही में 12 अगस्त 2024 को आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जिले में 60 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मुख्यमंत्री करेंगे पौधारोपण

पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ.यादव भैंसदेही में कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण करेगे।

 

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *