(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
आमला।नगर के वार्ड क्रमांक 9 के बल्लाचाल से होते हुए बड़ईचाल तक कार्य लगभग 1 करोड़ की विशेष मद की राशि से वर्षो से चल रहा है जिसमे टेंडर कार्य की समय सीमा समाप्त होने पर भी नपा उपयंत्री व सीएमओ द्वारा उसकी कंट्रकशन एजेंसी को ब्लैकलिस्टेड करने की जगह उस पर मेहरबान है और इधर खामियाजा वार्ड के लोग भुगतने को मजबूर है
बड़ाई चाल बल्लाचल के मध्य पुलिया के अधूरे कार्य के कारण
चोपहिया वाहनों की आवाजाही जब से कार्य शुरु हुआ तब से ही बंद है अग्रवाल एजेंसी भोपाल द्वारा नदी पर ब्रिज का कार्य कछुआ गति से करवाया जा रहा है जिससे नागरिकों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गोरतलब है की नपा द्वारा विशेष निधि मद की राशि लगभग 90 लाख की लागत से बल्लाचाल और बड़ई चाल में सीसी सड़के दोनो बस्तियों को जोड़ने डब्ल्यू बी एम सड़क तथा नदी पर बाक्स कनवर्ट ब्रिज निर्माण कार्य नपा द्वारा एजेंसी से शुरू करवाया गया था लेकिन बीते देड वर्षो से ब्रिज का कार्य अभी तक पूर्ण नही हो पाया है जिससे दोनो बस्तियों को जोड़ने वाले एक मात्र मार्ग में ब्रिज नही बनने से ऑटो लगेज वाहन एंबुलेंस आपातकालीन सेवा वाहनों की पिछले लम्बे समय से आवाजाही पूर्णतः बंद है ।
डब्ल्यूबीएम सड़क मे हुआ कीचड़
बढ़ाईचाल से बल्लाचाल को जोड़ने के लिए डब्ल्यूबीएम सड़क का निर्माण करवाया था लेकिन घटिया कार्य होने से मार्ग मे कीचड दलदल हो गया है जिससे अब वार्डवासी अब इस मार्ग पर चल नही पा रहे है नागरिकों ने बताया इस कीचड़ भरे मार्ग पर जिएस्बी मुरुम बजरी डालने की मांग् करने पर अभी तक नपा द्वारा कोई सामग्री नही डलवाई गई।
नागरिकों ने लगाए भ्रस्टाचार के आरोप
नागरिकों ने लगाए घटिया निर्माण के आरोप
वार्ड नंबर 9 के शंकर गडेकर मनोज कश्यप दीपक चौहान सहित अन्य नागरिकों ने नपा पर घटिया ब्रिज निर्माण के आरोप लगाते हुए बताया निर्माणधीन ब्रिज में क्रांकिट कार्य में सीमेंट का उपयोग नियमानुसार नही किया गया है जिससे ब्रिज के फ्लोर व बिंब कालम में सरिया अलग निकल गई है वाल में हानिकुंभ निकल आए है क्रांकिट कार्य ठीक से न होने से कई जगह से मसाला झड गया है ऐसे में ब्रिज की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे है
6 माह से निर्माण कार्य है बंद
उल्लेखनीय है की ब्रिज का कार्य पिछले 6 महीनो से अधिक समय से बंद पड़ा हुआ है जिससे लोगो की आवाजाही बन्द है रेलवे ब्रिज से नागरिक छात्र छात्राए आना जाना कर रहे है विशेष निधि के कार्यों की समयावधि समाप्त होने के बाद भी अभी तक एजेंसी ने कार्य पूर्ण नही किया है ।