मुल्ताई(सैय्यद हमीद अली बैतूल अब तक)
नगर की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री किशोर सिंह परिहार के सानिध्य में, महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है कि, विजयपुर उप चुनाव में हुए मतदान के दौरान हुई हिंसक घटनाएं ,एवं बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमाओं को तोड़ने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। बताया गया कि मध्य प्रदेश के विजयपुर में उप चुनाव गति नवंबर 2024 को संपन्न कराए गए ।इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं और सामाजिक तत्वों ने हिंसक घटनाओं को अंजाम देते हुए ,चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की।इस दौरान दलितो के घरों में घुसकर उनसे मारपीट की गई। गोहटा गांव में रात के समय दलितों की बस्ती में घुसकर आगजनी कर तथा उनकी फसलों को भी जला दिया और घरों में आग लगा दी। साथ ही स्थापित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को भी तोड़ डाला इस प्रकार से भाजपा के लोगों ने सामाजिक तत्वों से मिलकर आतंक का वातावरण निर्मित किया। इनकी हरकत से लोग इतने भयभीत हो गए थे कि वह इस मामले की रिपोर्ट करने थाना तक नहीं पहुंच पाए। इसका प्रमुख कारण यहां हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान,भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में नहीं किया जाना बताया जा रहा है। इसलिए भाजपा के उम्मीदवार ने सामाजिक तत्वों और गुंडो को भेज कर, गोहट गांव में आतंक का माहौल निर्मित कर मतदान कर्ताओं को प्रभावित करने का काम किया है। यह निवास रत जाटव समुदाय ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया ।
इस कारण से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने असामाजिक तत्व गुंडो की मदद से दलितों के साथ दुर्व्यवहार कर ,बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किया ,और उनके खेत में खड़ी फसलों में भी आग लगाई। मध्य प्रदेश के गोहट ग्राम में हुई इस घटना में कांग्रेस दलितो के साथ खड़ी है ?और हुई इस घटना का विरोध करते हुए, माननीय राज्यपाल महोदय से मांग करती है कि, भाजपा के इन सामाजिक तत्वों और गुंडो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ? और दलित परिवारों को न्याय दिलवाया जाए? इस बात को लेकर आज नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर सिंह परिहार के तत्वाधान में, नगर के अंबेडकर चौक नागपुर नाका एक पर ,सभी कांग्रेसी गण उपस्थित हुए ,और वहां से रैली लेकर तहसील कार्यालय पहुंचकर ,तहसीलदार महोदय को माननीय राज्यपाल महोदय के नाम एक न्यायिक ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, श्री किशोर सिंह परिहार, श्री सुमित शिवहरे, श्री रोबिन सिंह परिहार, श्री लोकेश यादव,श्री आशीष जैन,, श्री नितेश साहू, श्री अजय शिवहरे, श्री गोकुल पंडोले, शेख जाकिर पार्षद, श्री अनिल पंडाग्रे, आदि लोग उपस्थित थे।