(मुल्ताई।सैय्यद हमीद अली बैतूल अबतक)
नगर सहित आसपास क्षेत्र में भी ठंडी अपने तेवर दिखा रही है।आसपास के ग्रामीण अंचल जैसे अमला , बोरधाई खेड़ली बाजार ,जैसे ग्रामीण अंचलों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अचानक एकदम से पढ़ रही ठंड के कारण लोग,मफलर ,स्वेटर, कोट ,गर्म टोपा ,जैकेट ,जैसे गरम कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। अब दिन में तेज गर्मी और रात में ठंड जैसा माहौल बदल गया है। अल सुबह और दोपहर में भी ठंडा वातावरण लग रहा है। मौसम मौसम विभाग के अनुसार भी समूचे मध्य प्रदेश में इस वर्ष ,कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है। सुबह-सुबह बहुत अधिक कोहरा गिर रहा है, जिससे चारों तरफ सफेदी ही नजर आती है।