मुलताई:(सैय्यद हमीद अली)
मुलताई विधानसभा चुनाव के दौरान सात दिवसीय विधानसभा प्रभारी बनकर आए ठाणे विधायक संजय केलकर की प्रचंड बहुमत से विजय हुई। उन्होंने महाविकास अघाड़ी के उद्धव गुट के प्रत्याशी राजन बाबूराव विचारे को भारी वोटों के अंतर से हराया। इस चुनाव परिणाम के दिन मुलताई से उनसे मिलने के लिए भाजपा नेता गौरव देशमुख, भाजपा मीडिया प्रभारी मुलताई एडवोकेट राघवेंद्र रघुवंशी, मासोद मंडल महामंत्री रमेश उइके, पुष्पराज रघुवंशी, गीतेश देशमुख, पवन लोखंडे पहुंचे थे जहां उन्होंने उनको जीत की बधाई शुभकामनाएं दी और उनके विजय जुलूस में शामिल हुए।