मुल्ताई(3सैय्यद हमीद अली)
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला बैतूल की जिला समन्वयक प्रिया चौधरी, एवं मुलताई विकासखंड समन्वयक जयप्रकाशी परते के मार्गदर्शन में , नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नगरकोट द्वारा , ग्राम की छोटी नदी पर 50से60 बोरीयो का बोरी बंधान निर्माण कार्य किया। ऐसे ही ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सरई के छात्र छात्राओं के द्वारा 35 बोरीयो का बोरी बंधान निर्माण किया गया ,और खेड़ीकोर्ट में ग्राम पंचायत उपसरपंच, एवं छात्र छात्राओं मेन्टर्स के द्वारा बोरी बंधान निर्माण कार्य किया गया।
अन्य ग्रामों की नदियों एवं छोटे नालो पर नवांकुर संस्थाओं एवं मेंटर्स द्वारा , मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत समाज कार्य में स्नातक,स्नातकोत्तर डिग्री कर रहे छात्र, छात्राओं, ग्राम एवं नगर विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों के द्वारा जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत वर्तमान समय में वर्षाकाल के जाने से नदियों का लंबे समय तक जल बना रहे, खेतों को सिंचित करने एवं पशु,पक्षियों को लंबे समय तक पर्याप्त जल मिलता रहे इस उद्देश्य से बोरी बंधान कर जल संरक्षण का कार्य ग्रामों में श्रमदान से बोरी बंधान का कार्य किया जा रहा हैं l जिसमें जिसमें नवांकुर संस्था से मनीष दवन्डे, एवं सदस्य नगर समिति से नारायण राव देशमुख,मेन्टर्स,आकाश बारंगे, लोकेश सावले,राजू आठनेरे, बाबूराव ठाकरे, सुदामा पाठेकर,सहित,जय सोनी राखी सोनी, मनीषा देशमुख,प्रिया बचले पूजा,कसारे,पूजा, शिवानी, निकिता, नितेश, रोशन , कांता बाई, अंजीर बाई, हीरा बाई रेखा बरबड़े, ममता, दुर्गा ,दीपक, अनिल,के इस बोरी बंधान के श्रमदान कार्य में उपस्थिति रहीl