नगर के समाज सेवक, मृत्युंजय पटेल ने ट्रैफिक में ट्रकों के बीच फंसी एम्बुलेंस को निकलवाया, बचेगी गंभीर मरीज की जान

मुलताई (सैय्यद हमीद अली)

नगर की ट्रैफिक व्यवस्था राम भरोसे चल रही हैं? आए दिनों पल पल जाम लगना,कोई नई बात नहीं रही।मामला वाहन चालकों को खुद ही समझना पड़ता हैं,चाहे इस दौरान विवाद या दो पक्षों में लड़ाई झगड़ा क्यों ना हो जाए? पुलिस प्रशासन को कुछ लेना देना नहीं है? रोज की तरह कल भी बस स्टैंड के मुख्य प्रवेश द्वार पर ही करीब 2 बजे दोपहर में, बस स्टैंड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति नजर आई।

इसी दौरान बड़े ट्रैकों के जाम होने से गंभीर मरीज को ले जाती एम्बुलेंस ट्रैफिक में फंस गई । लगातार एम्बुलेंस चालक के द्वारा सायरन बजाया जा रहा था, लेकिन जाम में फंसे ट्रक चालक भी मजबूरी के चलते कुछ नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में मार्ग में ट्रैफिक के बीच ,समाज सेवी मृत्युंजय पटेल ने आसपास की गाड़ियों को आगे पीछे करवाकर, ट्रैफिक के बीच से एंबुलेंस को बाहर निकलवाया, जबकि यह काम,पुलिस प्रशासन का है? परंतु मृत्युंजय पटेल की सूझ बूझ से, गंभीर मरीज की जान बच सकी।

मृत्युंजय पटेल ने एम्बुलेंस को ट्रैफिक से बाहर निकाला। साथ ही नगरवासियों से अपील की है कि, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड,या किसी आपातकालीन स्थिति में, सबसे पहले रास्ता दिया जाना चाहिए।तथा सायरन सुनकर तुरंत प्रशासन ने खतरा जानकार,घटना स्थल पर पहुंच जाना चाहिए,और सहायता करनी चाहिए?इस काम से नगर में समाज सेवी,मृत्युंजय पटेल की प्रशंसा की जा रही है। गौर तलब हैं कि,मृत्युंजय पटेल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष और पत्रकार भी हैं।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *