(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
आमला। संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित वैचारिक जागृति समारोह में शामिल होने के लिए अनुसूचित जाति ‘ जनजाति विछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओ एवं प्रबुद्धजन द्वारा शहर सहित ग्रामीण अंचलो में जाकर आमंत्रण दे रहे है। . 27 नवंबर बुधवार को दोपहर 12:30 बजे शनिचर बाजार प्रांगण मे आयोजित है।
गौरतलब हो कि संविधान दिवस के इस समारोह में बहुजन मूलनिवासी कर्मचारी संघ दिल्ली के २ाष्ट्रीय अध्यक्ष पी . एन . सोलंकी . राष्ट्रीय पिछड़ावर्ग महासभा केअध्यक्ष डॉ प्रताप देशमुख ‘ बुद्ध विहार समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक भाऊ सरस्वती एवं ओबीसी विचारक डॉ. संजय शेडे साहू नागपुर सहित जिलेभर से प्रबुद्धजन अपनी गरिमामय उपस्थिति देकर समारोह को सम्बोधित करेंगे । .
भारतीय संविधान की अनुसूचियों व अन्य पहलुओं पर विचार रखेगे साथ ही अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक की समस्याओ एव उनके निराकरण के लिए राष्ट्र त्यापी संगठन निर्माण पर चर्चा के साथ अन्य विषयों पर भी मंथन चिंतन होगा । आयोजक गणों ने सभी से इस समारोह में उपस्थित होने की अपील की है ।