मुलताई ( सैय्यद हमीद अली)
युवा साहू समाज सेवा संगठन, जिला बैतूल एवं चिरायु अस्पताल बैरागढ़ भोपाल के तत्वाधान में, मुलताई के सरकारी अस्पताल में बुधवार को, मोतियाबिंद जांच परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत,मां सरस्वती के समक्ष ,दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, डॉ पंचम सिंह, आप्थाल्मिक अस्सिटेंट एचडी उइके, मुकेश यादव, प्रहलाद साहू, गोपाल साहू, सोनू साहू सहित अतिथियों ने किया। शिविर के शुभारंभ अवसर पर विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पंचम सिंह ने कहा कि ,आंखें हमारे जीवन की अनमोल धरोहर है, इसकी विशेष देखभाल करना जरूरी है। आंखों में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर चिकित्सक को जरूर बताना चाहिए। अपना इलाज स्वयं नहीं करना चाहिए।आंखों की सेहत के लिए हरी सब्जियां और प्रोटीन युक्त भोज्य पदार्थ फायदेमंद होते है।
आयोजन समिति के प्रहलाद साहू ने कहा कि, नर सेवा ही नारायण सेवा को मानते हुए संगठन लगातार सेवा गतिविधियों के आयोजन कर रहा है, जिसमें आज मुलताई में मोतियाबिंद जांच परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र सहायक एचडी उइके ने कहा की, ऑपरेशन के बाद कड़क एवं गारिष्ठ चीजों का भोज्य पदार्थ के रूप में प्रयोग ना करें ,और एक माह तक काले चश्मे का प्रयोग करें और चिकित्सा के द्वारा बताई गई दवाइयां अनिवार्य रूप से लेते रहे । इस शिविर में 192 मरीजो के आंखों की जांच की गई एवं 120 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया गया, सभी 120 मरीजो के ऑपरेशन चिरायु मेडिकल कॉलेज बैरागढ़ भोपाल किए जाएंगे।