संविधान की ऊर्जा से ही हम आज ऊर्जावान है : डॉ. आदित्य चोरे

(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)

आमला। संविधान दिवस की हीरक जयंती के अवसर पर आमला में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा एवं अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक संगठनो के माध्यम से 75 वां संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बहुजन नायकों के छायाचित्र पर मार्ल्यापण कर अतिथियों का जय भीम पट्टिका पहनाकर स्वागत किया।

संविधान दिवस पर वैचारिक जागृति लाने एवं हर नागरिक को संविधान का ज्ञान हो इस उद्देश्य को लेकर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष डॉ. आदित्य चौरे ने संविधान की ऊर्जा से ही हम आज उर्जावान है और रहेगे वही अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष वहीद पठान ने कहा हमारा समुदाय पहले भी डॉ. अम्बेडकर के साथ था आज भी संविधान के साथ स्वाभिमान के साथ खड़े है ओर खड़े रहेंगे। राष्ट्रीय बुद्ध विहार समन्वय समिति के अध्यक्ष अशोक भाऊ सरस्वती ने कहा कि अगर कोई खतरे में है तो सिर्फ संविधान है इसके गौरव को बचाये रखने के लिए सभी को एक मंच पर आना होगा वही बहुजन विचारक नामदेव नागले, कृष्णा बोरकर, बालकिशोर खातरकर, उपासिका अंबिका चौरे, डॉ. संजय शेडे विचारक पिछड़ावर्ग नागपुर ने गंभीर एवं विस्तारित विचारों को रखकर कार्यक्रम में एक नवीन एवं क्रांति की अलख जगा दी। श्रमिक नेता फूलचंद वर्मा, सामानिक विचारक संजय सातनकर, जग्गा खातरकर आदि ने समारोह को सम्बोधित किया।
समारोह का सफल एवं काव्यात्मक संचालन राहुल अंबेडकर एवं आभार मनोज वानखेड़े ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम के आयोजकों में केएल चौकीकर, विनोद बेले, असलम शेख, राजू चौकीकर, बसंत अतुलकर, अकरम खान, शिवदास खातरकर, प्रभाकर उबनारे, बीडी पाटील, इजराईल शाह, मीता ताई सूर्यवंशी, पूर्व नपाध्यक्ष शांतादेवी सातनकर, नालंदा शेषकर, सुषमा बेले, ज्योति अतुलकर सहित महिलाएं, युवा एवं प्रबुद्ध जनों का सहयोग रहा।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *