(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला )
जनपद षिक्षा केन्द्र आमला में दिव्यांग बच्चों के विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। स्पर्धा में विकासखंड आमला के प्राथमिक एवं माध्यमिक में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों ने भाग लेकर प्रतिभा दिखाई। दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन करने पालक, षिक्षक एवं जनषिक्षक उपस्थित हुए। विकासखंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेल प्रतियोगिता शुभांरभ श्री मनीष धोटे, समन्वयक जनपद षिक्षा केन्द्र आमला के द्वारा सरस्वती पूजन के साथ किया गया। उन्होने कहां कि दिव्यांग बच्चों में अपार प्रतिभा होती हैं। बस शर्त है कि उन्हे सही मार्गदर्षन एवं सहयोग की समय पर आवष्यकता की पूर्ति हो इसके लिए षिक्षक, पालक एवं सम्पूर्ण शासकीय अमला एक साथ मिलकर कार्य करे।
श्री परवेज खान माध्यमिक षिक्षक सी.एम.राइज आमला द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए शासन द्वारा पेरा ओलम्पिक के आयोजन एवं उनसे संबंधित जानकारी दी गई। श्री ओमप्रकाष साहू जनषिक्षक द्वारा मंच संचालन कर दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। बच्चों द्वारा कुर्सीदौड़, चम्मचदौड़, 100 मीटरदौड़, रंगोली, मेंहन्दी, चित्रकला, नृत्य, गायन प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने स्पर्धा में भाग लेकर अपने सामर्थ का प्रदर्षन किया गया। सभी विधाओं में प्रथम चयनित बच्चों को 03 दिसम्बर 2024 को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागीता हेतु शामिल किया जावेगा।
प्रतियोगिता के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रषस्ति पत्र, मेंडल, प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्कूल बैग, टिफिन बाक्स, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रषस्ति पत्र, कम्पास बाक्स, प्रषस्ति पत्र टिफिन बाक्स तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रषस्ति पत्र, टिफिन बाक्स, बाटल वितरित किये गए एवं सभी सहभागी बच्चों को टिफिन बाक्स के साथ सहभागिता प्रषस्ति पत्र दिये गए।