मुल्ताई: !सैय्यद हमीद अली)
नगर पुलिस ने जुआ फड़ पर कार्रवाई करते हुए, पांच जुवाडियो को पड़ा । तथा आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुलाई एक्ट पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार,दिनांक 29 .11. 24 . सूचना मिलने पर ,की कुछ लोग, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की बॉर्डर सालबर्डी में बौद्ध मंदिर के पास जुआ खेल रहे हैं?
सूचना मिलते ही थाना मुलताई की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि, कुछ लोग बौद्ध मंदिर के आसपास कमरे में बैठकर ताश पत्ती के साथ पैसों का दाव लगा कर, हार जीत का खेल खेल रहे थे ।पुलिस द्वारा दबिश देने पर सारे , पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा उनसे अपने नाम पूछने पर उन्होंने बताया, आकाश पिता संजय बसाड़े ,उम्र 22 साल निवासी वरुड(2) उमेश पिता रामदास पवार, उम्र 38 साल निवासी लोनी(3) योगेश पिता संजय मेहरे ,उम्र 24 साल निवासी परतवाड़ा (4) अमर पिता सुखदेव बारस्कर, उम्र 35 साल निवासी चांदूर बाजार (5) बाबूजी पिता मोतीराम कमरे, उम्र 48 साल निवासी मोर्शी?