(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
ई सेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश बैतूल प्राणेश कुमार प्राण ने अपर जिला न्यायालय आमला में आज ई सेवा केंद्र का शुभारंभ किया।
उन्होंने इस अवसर पर अधिवक्ता एवं पक्षकार को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल युग में ई सेवा केंद्र के शुभ आरंभ होने से पक्षकार एवं वकीलों को न्याय प्राप्त करने में आसानी होगी श्री प्राण ने बताया कि भारत की सभी जिला अदालतें जल्द से जल्द डिजिटल ई सेवा के माध्यम से पक्षकारों को न्याय प्रदान करने में सहयोग करेंगे न्यायाधीश तपेश कुमार दुबे ने कहा कि आमला न्यायालय में ई सेवा केंद्र का शुभारंभ होना हम सभी के लिए गौरव की बात है ।
पक्षकारों को पेशी के लिए परेशान नहीं होना होगा मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अपने केस की जानकारी घर बैठे देख सकेंगे इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव महजबिन खान जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा मुलताई अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सी एस चंदेल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हिरमन नागपुरे टी आई एस पी सक्सेना नायब तहसीलदार सहित बड़ी संख्या में वकील पक्षकार और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता मधुकर महाजन ने किया आभार प्रदर्शन वकील राजेंद्र उपाध्याय ने किया