पुलिस ने दबिश देकर 5 जूवाड़ियां को पकड़ा?

मुल्ताई:(सैय्यद हमीद अली)

नगर पुलिस को जुआ फड पर दबिश देकर, पांच जुआरियों को पकड़ने में सफलता मिली है।

पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल , निश्चल झरिया ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमती कमला जोशी ,द्वारा जुआ सट्टा के विरुद्ध करवाई करने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, एसडीओपी मुलताई मयंक तिवारी, तथा थाना प्रभारी मुलताई श्री राजेश सतनकर, के निर्देशन में जुआ फड़ को पकड़ मिलने में विशेष सफलता मिली है।

जानकारी अनुसार 29 /11/ 24/ को सूचना मिलने पर, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा से लगे सालबर्डी ग्राम में, बौद्ध मंदिर के पास जुआ खेले जा रहा है। सूचना पर थाना मुलताई की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि, कुछ लोग बौद्ध मंदिर के आसपास के कमरों में बैठकर ,ताश पत्ती रुपए पैसों का दाव लगा कर, हार जीत का खेल ,,खेल रहे हैं ।जो पुलिस को देख कर भागने लगे। जिससे पुलिस को उन्हें घेराबंदी डालकर पकड़ना पड़ा। तथा उन्हें अपना नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम (1)आकाश पिता संजय बसा, उम्र 22 साल निवासी वरुड,(2) उमेश पिता रामदास पवार, उम्र 38 साल निवासी लोन, (3) योगेश पिता संजय मेंहरे, उम्र 24 साल निवासी परतवाड़ा (4) बाबूजी पिता मोतीराम कमरे, उम्र 48 वर्ष निवासी मोर्शी (5) अमर पिता सुखदेव बारस्कर उम्र 35 साल निवासी चांदूर बाजार अमरावती का होना बताया। जो आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास कल 5600 एवं ताश के 52 पत्ते मिले। जो आरोपियों को धारा 13 जुआ एक्ट का पाया जाने से, उक्त आरोपियों से विधिवत कुल 5600 रुपए एवं ताश के 52 पत्ते विधिवत उपस्थित गांव के गवाह समक्ष जप्त किया गया। बाद उक्त आरोपियों को, विधिवत न्यायालय उपस्थित होने का नोटिस तामील कराया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मुलताई राजेश सतनकर, उप निरीक्षक छत्रपाल ध्रुवे, उप निरीक्षक बसंत आहाके, प्रधान आरक्षक 435 गजराज, आरक्षक 691 अरविंद ,आरक्षक 118 विवेक, आरक्षक 613 प्रिंस अहिरवार, आरक्षक 516 नरेंद्र कुशवाहा की विशेष भूमिका रही?

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *