((दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)
एस डी एम महो. श्री शैलेन्द्र बडोनिया एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महो. श्री गौतम अधिकारी के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास आमला द्वारा विशेष जागरूकता अभियान हम होगें कामयाब पखवाड़ा अंतर्गत, लिंगानुपात को बढाने एवं लिंग चयन अधारित गर्भपात के संबंध मे जागरूकता रैली निकाली गईl
, जन समुदाय के सहयोग से बेटा एवं बेटी में फर्क निरन्तर कम हो रहा है, शासन के प्रयास के कारण वर्तमान में बेटियों को बेटों के बराबर दर्जा प्राप्त हो रहा है वर्तमान में बेटियां, अनेक पदों पर जैसे _डॉक्टर.इजीनियर.शिक्षक.सांसद.विधायक.मंत्री पद पर भी सुशोभित हो रही है। आज के कार्यक्रम में पंचायतीराज संस्थान की मास्टर ट्रेनर श्रीमति चारूमति बंजारे एवं परियोजना अधिकारी निर्मल सिंह ठाकुर सहित समस्त सेक्टर पर्यवेक्षक उपस्थित थे।