मुल्ताई। (सैय्यद हमीद अली बैतूल अब तक)
. इन दोनों ठंडी अपने तीखे तेवर दिखा रही है ?इसी के साथ नगर सहित समुचित जिले में शीत लहर चल रही है। शाम होते ही देश ठंडी पड़ने लगी है।लोग को, मफलर, स्वेटर, कोट , टोपे,जैसे गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है?
मौसम विभाग की जानकारी अनुसार ,उत्तर भारत के पहाड़ों में लगातार बर्फबारी से मध्य प्रदेश में भी, सर्दी बढ़ गई है ।मध्य प्रदेश के ज्यादातर शहरों का तापमान नीचे लुढ़क गया है। लोग गर्म कपड़ों के साथ में रात के समय अलाव की आग का सहारा ले रहे हैं। इन दिनों नगर में कार्तिक पूर्णिमा से मेला लगा हुआ है।लोग शाम के बाद से ही मेले में भी अलाव जलाकर तापते नजर आते हैं। आने वाले समय में ठंडी और अधिक पढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं।